बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime: 200 रुपये के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने घर के छत पर सोए अवस्था में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौशाला के पास की है‌. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

महज दो सौ रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी
महज दो सौ रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी

By

Published : Jul 15, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 6:52 PM IST

Begusarai Crime: 200 रुपये के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में महज 200 रुपए के विवाद में दोस्तों ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र (Teghra Police Station)के गौशाला के पास की है‌. बताया जाता है कि विकास कुमार अपने घर में सोया हुआ था, तभी बुधवार की देर रात उसके दोस्तों ने घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा गौशाला वार्ड नंबर 16 की है. बुधवार देर रात चार लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. बताया जाता है कि विकास कुमार घर में सोया था तभी उसके चार दोस्तों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन विकास को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराने के लिए जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-उधर शादी में पंडित पढ़ रहे थे मंत्र, इधर अपराधियों ने लड़की के जीजा को उतारा मौत के घाट

घटना के पीछे 200 रुपए के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है. दरअसल, विकास के दोस्त पोलू ने एक दुकानदार से 200 उधार लिया था. जो बकाया था. उधार नहीं चुकाने पर दुकानदार ने पोलू की साइकिल रख ली. जिसके बाद नीरज ने 200 रुपये उधार चुकाकर साइकिल छुड़ा दी. इसके बाद जब मृतक विकास ने पोलू से उधार के पैसे मांगे तो दोनों में विवाद हो गया. पैसे मांगने से नाराज पोलू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विकास कुमार की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-शादी के बाद 5 घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन, बोली- नहीं जाऊंगी ससुराल... दूल्हे का परिवार है बदमाश

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तेघड़ा थाने को दी. मौके पर पहुंची तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. मामले में तेघड़ा थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details