बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन की सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन - Tilrath-Jamalpur Train Service

मौके पर लोगों ने कहा कि जब पूरे भारत में पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा बहाल हो चुकी है, तब सिर्फ तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन की सुविधा का बहाल नहीं होना रेल प्रबंधन का बेगूसराय स्टेशन के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया को उजागर करता है.

Begusarai
तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन की सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 16, 2021, 10:43 PM IST

बेगूसराय: जिले में महीनों से निरस्त तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन की सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता ने शनिवार को वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रेल प्रबंधन पर बेगूसराय के रेल यात्रियों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया.

ट्रेनों का परिचालन ना होने से लोग हुए परेशान
मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि जब पूरे भारत में पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा बहाल हो चुकी है, तब सिर्फ तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन की सुविधा का बहाल नहीं होना रेल प्रबंधन का बेगूसराय स्टेशन के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय और मुंगेर के लोगों का बेटी रोटी का संबंध है. प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का प्रमंडल संबंधी कार्यों से और इलाज संबंधी जरूरतों के लिए बेगूसराय और मुंगेर आना जाना लगा रहता है, लेकिन ट्रेनों का परिचालन न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेन रोकने की दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि ट्रेन और बस की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को नाव से गंगा नदी को पार करना पड़ता है, जिसमें बेहद खतरा है. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर तिलरथ-जमालपुर ट्रेन सेवा बहाल नहीं की गई तो फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता रेल रोकने का काम करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details