बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के तहत बच्ची का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन - bal hriday yojana

बेगूसराय की बच्ची आइरा प्रवीण सहित 21 बच्चों का अहमदाबाद में ह्रदय का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2 के बाल ह्रदय योजना के तहत ऑपरेशन हुआ.

iगया
निःशुल्क ऑपरेशन

By

Published : Apr 12, 2021, 10:33 AM IST

बेगूसराय: मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के तहत बेगूसराय की एक बच्ची का अहमदाबाद में ह्रदय का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ. बच्ची के दिल में छेद था, बच्ची के माता-पिता और उसके परिवार वाले बच्ची के सफल ऑपरेशन होने से काफी खुश हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2के बाल ह्रदय योजना को शामिल किया गया है. इसी योजना के तहत ह्रदय में छेद वाले छोटे बच्चों का राज्य के बाहर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:लखीसराय में सात निश्चय के तहत डीएम ने की बैठक, बच्चों को भी किया गया पुरस्कृत

योजना से मिली बच्ची को एक नई जिंदगी
बिहार में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत जन्मजात ह्रदय में छेद होने पर बच्चे के निः शुल्क इलाज के लिए बाल ह्रदय योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत ही बेगूसराय के तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत किरतौल गांव के मो. इम्तियाज की 6 वर्षीय बच्ची आइरा प्रवीण का अहमदाबाद के सत्य साईं ह्रदय रोग अस्पताल में ह्रदय में छेद का निः शुल्क ऑपरेशन किया गया. ह्रदय का सफल ऑपरेशन होने के बाद बच्ची अपने घर करतौल लौट आई है.

सदर अस्पताल बेगूसराय में आरबीएसके कोर्डिनेटर डॉ. रतिश रमण ने बताया कि बच्ची को सर्दी-खांसी, बुखार, भूख नहीं लगना के लक्षण थे. आरबीएसके टीम के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर मुझे सन्देह हुआ और फिर मैंने बच्ची को पटना स्थित इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान (आईजीआईसी) स्क्रीनिंग के लिए भेज दिया. जहां अहमदाबाद से आए चिकित्सकों की उपस्थिति में की गई जांच में बच्ची के ह्रदय में छेद होने की पुष्टि हुई.

आइरा के साथ और 21 बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशन
बच्ची के अभिभावक को सभी आवश्यक कागजात तैयार कर पटना भेज दिया गया. पटना से निर्देश मिलने के बाद बच्ची और उसके अभिभावक को अहमदाबाद भेजा गया.
पटना से बच्ची आर्या प्रवीण सहित राज्य के सभी 21 बच्चों को उसके एक-एक अभिभावक के साथ विमान से पटना से अहमदाबाद भेज दिया गया. ऑपरेशन के बाद बच्ची आइरा प्रवीण अभी बिल्कुल स्वस्थ्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details