बेगूसराय: मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के तहत बेगूसराय की एक बच्ची का अहमदाबाद में ह्रदय का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ. बच्ची के दिल में छेद था, बच्ची के माता-पिता और उसके परिवार वाले बच्ची के सफल ऑपरेशन होने से काफी खुश हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2के बाल ह्रदय योजना को शामिल किया गया है. इसी योजना के तहत ह्रदय में छेद वाले छोटे बच्चों का राज्य के बाहर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:लखीसराय में सात निश्चय के तहत डीएम ने की बैठक, बच्चों को भी किया गया पुरस्कृत
योजना से मिली बच्ची को एक नई जिंदगी
बिहार में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत जन्मजात ह्रदय में छेद होने पर बच्चे के निः शुल्क इलाज के लिए बाल ह्रदय योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत ही बेगूसराय के तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत किरतौल गांव के मो. इम्तियाज की 6 वर्षीय बच्ची आइरा प्रवीण का अहमदाबाद के सत्य साईं ह्रदय रोग अस्पताल में ह्रदय में छेद का निः शुल्क ऑपरेशन किया गया. ह्रदय का सफल ऑपरेशन होने के बाद बच्ची अपने घर करतौल लौट आई है.