बिहार

bihar

ETV Bharat / state

त्यौहार में घर लौटने वालों प्रवासियों के लिए मुफ्त एड्स जांच, 5 प्रखंडों में 20 कैम्प आयोजित - एड्स

बिहार राज एड्स कंट्रोल सोसायटी ने 26 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक 20 कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त में जांच और दवा की व्यवस्था की है.

त्यौहार में घर लौटने वालों प्रवासियों के लिए मुफ्त एड्स जांच

By

Published : Oct 27, 2019, 2:33 PM IST

बेगूसराय: जिले में त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने इस समय बड़ी संख्या में अपने घर लौट रहे प्रवासी लोगों की मुफ्त में एड्स की जांच की व्यवस्था की है. इसके लिए बिहार राज एड्स कंट्रोल सोसायटी ने 26 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक 20 कैंप लगाने का निर्णय लिया है.

मुफ्त जांच और दवा की व्यवस्था
यह जिले के 5 प्रखंडों में आयोजित की जाएगी. बखरी, भगवानपुर, नावकोठी, बरौनी और साहेबपुर कमाल में भारी तादाद में लोग दीपावली और छठ पर अपने घर लौटने वाले हैं. ये लोग अपने साथ ऐसी कोई सौगात लेकर घर न लौटें. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त में जांच और दवा की व्यवस्था की है.

त्यौहार में घर लौटने वालों प्रवासियों के लिए मुफ्त एड्स जांच

एड्स गंभीर बिमारी
एड्स अपने साथ कितनी हीं जिंदगी को बर्बाद कर देता है. स्वास्थ्य विभाग इसे काफी गंभीरता से ले रहा है. इसे सफल बनाने के लिए अधिकारी भी काफी चौकस नजर आ रहे हैं.

डॉक्टर कृष्ण मोहन वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details