बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, वोटिंग पर रहा बारिश का असर

बेगूसराय के खोदावंदपुर और नावकोठी प्रखंड के 17 पंचायतों में बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. बारिश के चलते कई जगहों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा.

मतदान
मतदान

By

Published : Oct 20, 2021, 6:21 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले के खोदावंदपुर और नावकोठी प्रखंड में बुधवार को चौथे चरण का मतदान (Fourth Phase Polling in Begusarai) शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. कई दिनों से हो रही बारिश के चलते मतदाताओं को घर से निकलने में काफी परेशानी हुई. कई जगहों पर कम संख्या में वोटर मतदान करने पहुंचे. हालांकि कुछ जगहों पर बारिश के बावजूद लोग उत्साहित नजर आये और जमकर मतदान किया. इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम (Tight Security Arrangements at Booths) किये गये थे. दोनों प्रखंडो में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के मद्देनजर डीएम और एसपी ने सुबह से लेकर शाम तक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- झमाझम बारिश के बीच चौथे चरण का मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह

बता दें कि खोदावंदपुर प्रखंड के आठ पंचायत और नावकोठी प्रखंड के 9 पंचायतों में शांतिपूर्वक वोटिंग हुई. शुरुआत में कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिली जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. वहीं, फिंगर प्रिंट वेरिफिकेशन में समस्या आने के कारण कई मतदान केंद्रों पर जांच बंद कर दी गई और पहचान पत्र का मिलान कराकर ही मतदान कराया गया.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से जिले में मौसम खराब होने और बारिश हो रही है. बुधवार को खराब मौसम के कारण खोदावंदपुर के मतदान केंद्र संख्या 92 पर अशोक चौधरी सहित अन्य लोगों ने मतदान केंद्रों के चारों और जलजमाव की समस्या के कारण मतदान नहीं करने का फैसला लिया. हालांकि कुछ मतदाता पानी से गुजरकर मतदान केंद्र पहुंचे.

वहीं, खोदावंदपुर में 114 और नावकोठी में 132 मतदान केंद्र बनाए गए थे. खोदावंदपुर में जिला परिषद के 1, पंचायत समिति के 11, मुखिया के 8, सरपंच के 8, वार्ड सदस्य के 112 और पंच के 112 पदों के लिए कुल 61543 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. जबकि नावकोठी में जिला परिषद के 1, पंचायत समिति के 13, सरपंच के 9, मुखिया के 09, वार्ड सदस्य के 130 और पंच के 130 पदों के लिए कुल 72,519 मतदाता रजिस्टर्ड हैं.

ये भी पढ़ें- गया के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर लगी वोटरों की लंबी कतार

ABOUT THE AUTHOR

...view details