बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले के खोदावंदपुर और नावकोठी प्रखंड में बुधवार को चौथे चरण का मतदान (Fourth Phase Polling in Begusarai) शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. कई दिनों से हो रही बारिश के चलते मतदाताओं को घर से निकलने में काफी परेशानी हुई. कई जगहों पर कम संख्या में वोटर मतदान करने पहुंचे. हालांकि कुछ जगहों पर बारिश के बावजूद लोग उत्साहित नजर आये और जमकर मतदान किया. इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम (Tight Security Arrangements at Booths) किये गये थे. दोनों प्रखंडो में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के मद्देनजर डीएम और एसपी ने सुबह से लेकर शाम तक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- झमाझम बारिश के बीच चौथे चरण का मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह
बता दें कि खोदावंदपुर प्रखंड के आठ पंचायत और नावकोठी प्रखंड के 9 पंचायतों में शांतिपूर्वक वोटिंग हुई. शुरुआत में कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिली जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. वहीं, फिंगर प्रिंट वेरिफिकेशन में समस्या आने के कारण कई मतदान केंद्रों पर जांच बंद कर दी गई और पहचान पत्र का मिलान कराकर ही मतदान कराया गया.