बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में शराब बनाने के अवैध कारोबार से जुड़े चार लोग गिरफ्तार, शराब बनाने का उपकरण जब्त - चार लोग गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी चल रहा है. बेगूसराय में शराब कोरबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शराब निर्माण के अवैध कारोबार से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

शराब के अवैध कारोबार से जुड़े चार लोग गिरफ्तार
शराब के अवैध कारोबार से जुड़े चार लोग गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2021, 10:29 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की शख्ती का परिणाम अब सामने आने लगा है. इसी कड़ी में बेगूसराय जिला के नाव कोठी थाना इलाके में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कई अवैध शराब कारोबारी के संदिग्ध ठिकानों पर छापामार (Raid) कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस (Police) ने शराब निर्माण के कार्य में लगे चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:शराब के बूते चले थे चुनाव जीतने.. पुलिस ने रंगेहाथ पकड़कर भेजा हवालात

पुलिस ने मौके से शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नावकोठी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक वृंदावन के रहने वाले रंजीत राम का पुत्र अजय कुमार, वार्ड संख्या 3 चक्का निवासी शंकर राम का पुत्र अखिलेश कुमार, शोभी सदा का पुत्र ललित कुमार और बखरी थाना क्षेत्र के अकहा निवासी रामेश्वर सदा का पुत्र रोहित कुमार शामिल है.

शराब के अवैध धंधे से जुड़े चार लोग गिरफ्तार

नावकोठी थाना पुलिस ने सभी को इलाके के चक्का गांव से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस के इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई खामश चौधरी, एएसआई अनिल कुमार मिश्रा सहित पुलिस बल शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:शराब तस्कर से बोले उत्पाद विभाग के जवान- 'डेढ़ लाख दो... सब सेट कर देंगे', फिर SP ने किया कुछ ऐसा कि...

ABOUT THE AUTHOR

...view details