बेगूसराय: शहर के गांधी स्टेडियम में चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई. यह अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया था. इसमें राज्य की 100 टीमों और तकरीबन एक हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
बेगूसराय: चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन, अंडर-14 और अंडर-17 में बक्सर बना चैंपियन - राष्ट्रीय प्रतियोगिता
बेगूसराय के चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बक्सर की टीम अंडर-14 और अंडर-17 का चैंपियन बनी. वहीं बेगूसराय की टीम अंडर-19 की विजेता रही.
फाइनल के नतीजे
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बक्सर की टीम अंडर-14 और अंडर-17 में बेगूसराय को हराकर ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं बेगूसराय की टीम अंडर-19 में भागलपुर को हराकर चैंपियन बनी. बीते 19 अक्टूबर को प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. जिसमें बेगूसराय और बक्सर एकलव्य की टीम ने लीग के सारे मुकाबले जीते और फाइनल में पहुंची.
खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा चयन
फाइनल प्रतियोगिता के बाद अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 के 12 -12 सबसे बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिसे बिहार सरकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होगा. समापन समारोह के मौके पर बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह और अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.