बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: 3 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस के साथ 4 गिरफ्तार, हत्या के गवाह को धमकाने की बना रहे थे योजना - चार अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधी हत्या के एक गवाह को धमकाने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का है.

बेगूसराय में चार अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय में चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2023, 8:43 PM IST

हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चार अपराधी (Four Criminals Arrested In Begusarai) को तीन देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से की है.

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime: फाइनेंस कर्मी पिंटू हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार: चारों गिरफ्तारी के संबंध में हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार अपराधी मर्डर केस के गवाह को धमकाने जाने वाले थे. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों अपराधी के पास से तीन देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

हत्या के गवाह को धमकाने की बना रहे थे योजना: हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि 2017 में शंभू यादव की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसी के गवाह को इन सभी अपराधियों के द्वारा धमकाने का प्रयास किया जा रहा था. चारों अपराधी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े गये अपराधियों में विकास कुमार, अंकित कुमार, देव शक्ति और टिंकू कुमार शामिल है.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार अपराधी मर्डर केस के गवाह को धमकाने जाने वाले थे. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके वारदात से चार अपराधी को तीन देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साल 2017 में शंभू यादव की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी के गवाह को इन सभी अपराधियों के द्वारा धमकाने का प्रयास किया जा रहा था. सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है."-निशित प्रिया, मुख्यालय डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details