बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : 24 घंटे में गोलीबारी की 4 घटनाएं, 1 की मौत, 3 की हालत नाजुक - बेगूसराय में हत्या

जिले में 24 घंटों के भीतर चार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. इन आपराधिक वारदातों में जहां एक युवकी की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

बेगूसराय में हत्या
बेगूसराय में चार बड़े वारदात

By

Published : Jan 29, 2021, 2:07 PM IST

बेगूसराय:जिले में अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि 24 घंटों के भीतर चार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. इन आपराधिक वारदातों में जहां एक युवकी की मौत हो गई है. जबकि अन्य तीन घायल जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं, एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: ...जान की कीमत सिर्फ 120 रुपए ! पढ़ें पूरी ख़बर

डंडारी में युवक को घर में घुसकर गोली मारी
वहीं, ताजा मामला डंडारी थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने गुरुवार की रात घर घुसकर गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए जिले एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उक्त घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

'राजोपुर निवासी शिवजी यादव के बेटे को अपराधियों ने गोली मारी है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. घटना में लिप्त सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा'.-पुलिस अधिकारी,डंडारीथाना

यह भी पढ़ें: क्या आपने चखा है बिहार का ये खास व्यंजन भक्का

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते गुरुवार रात हथियार से लैस लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने घर घुसकर राजोपुर निवासी मंजेश यादव को गोली मार दी. वहीं, बदमाशों ने घर पर बम फेंक कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details