बेगूसराय:जिले में अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि 24 घंटों के भीतर चार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. इन आपराधिक वारदातों में जहां एक युवकी की मौत हो गई है. जबकि अन्य तीन घायल जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं, एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: ...जान की कीमत सिर्फ 120 रुपए ! पढ़ें पूरी ख़बर
डंडारी में युवक को घर में घुसकर गोली मारी
वहीं, ताजा मामला डंडारी थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने गुरुवार की रात घर घुसकर गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए जिले एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उक्त घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.