बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ज्वेलरी शॉप से चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में ज्वेलर्स बरामद - ज्वेलरी शॉप से चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में ज्वेलरी शॉप से चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हुआ है. बीते दिनों दो ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से चोरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार जुटी हुई थी. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में चार चोर गिरफ्तार
बेगूसराय में चार चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 2:44 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में चोरी (Theft In Begusarai) की घटनाएं लगातार हो रही है. पुलिस इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की दो घटना मैं शामिल चार चोरों को गिरफ्तार (Four Accused Arrested In Theft Case From Jewellery Shop) किया है. चोरों के पास से भारी मात्रा में लाखों रुपय की चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 15 से ज्यादा दुकानों में चोरी, सवालों के घेरे में पुलिस पेट्रोलिंग

एसपी योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताते हुए कहा कि गिरफ्तार सभी चोर पोखरिया के रहने वाले हैं. इनमें से एक चोर कुछ दिन पहले बैसन्नवी ज्वेलेरी में प्लंबर का काम किया था और इस दौरान उस दुकान की रेकी की थी. एसपी ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार सभी चोरों ने ज्वेलरी की दूकान में हुई चोरी की घटना में अपनी संलीप्तता स्वीकार की है.

बताते चले कि हाल ही में नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम और मेन मार्केट में स्थित पीके ज्वेलर्स और वैष्णवी ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार चोरों में ज्योतिष कुमार, सूरज ठाकुर, मुरारी पासवान और संजीव कुमार उर्फ छोटका शामिल है. सभी अशोक नगर पोखरिया वार्ड नंबर 38 के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-Theft in Rohtas: ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़ 8 लाख की गहने ले उड़े शातिर चोर, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: ज्वेलरी शॉप से 23 लाख के गहने की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूटपाट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 2, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details