बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, परिजनों में आक्रोश - बेगूसराय में गोलीबारी

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

मुखिया पति की गोली मारकर हत्या
मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 16, 2021, 7:46 PM IST

बेगूसराय: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा चौक के पास का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें-गया: सिवाल वाला रोड में दो दवा दुकानों से 7 लाख रुपये की चोरी

पूर्व मुखिया की हत्या
मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर के रहने वाले स्व. लखन पोद्दार के पुत्र गणेश पोद्दार के रुप में की गई है. पूर्व मुखिया देवपुरा चौक पर थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया. जिससे पूर्व मुखिया वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार की पत्नी प्रभा देवी बर्तमान में बिशनपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया है. कयास लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक 2010 से 2016 तक बिशनपुर पंचायत के मुखिया रह चुके थे. वहीं, पूर्व मुखिया की हत्या के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं. बहरहाल कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details