बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक ही परिवार ने 15 सालों तक चलायी 'गांव की सरकार', एक बार फिर चुनावी दंगल में आजमा रहे किस्मत - Former mukheya Arun Singh

बिहार में पंचायत चुनाव का माहौल है. प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं. बेगूसराय के मंझौल पंचायत-2 में पूर्व मुखिया अरूण सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व मुखिया अरूण सिंह
पूर्व मुखिया अरूण सिंह

By

Published : Oct 6, 2021, 9:01 AM IST

बेगूसराय:बिहार (Bihar) में इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. दो चरण के मतदान हो गए हैं. तीसरे चरण में आठ अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिये अलग-अलग तरीके के हथकंडे अपना रहे हैं. बेगूसराय (Begusarai) जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड (Cheria Bariarpur Block) के मंझौल पंचायत-2 (Manjhol Panchayat-2) में पूर्व में 15 साल तक गांव की सरकार चलाने वाले अरूण सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: नवगछिया में छठे चरण के पहले दिन 152 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बिहार में गांव की सरकार के चुनाव में कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. हालांकि परिणाम आने के बाद पूर्व मुखिया का अधिकतर स्थानों पर बदलाव होता ही दिख रहा है. बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के मंझौल पंचायत-2 में पिछले चुनाव में पूर्व मुखिया अरूण सिंह चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. पूर्व में वे खुद और उनकी पत्नी 15 सालों तक गांव की सरकार चला चुके हैं. हालांकि पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाने के लिये अरुण सिंह मैदान में हैं.

देखें ये वीडियो
चुनावी मैदान में उतरे मुखिया प्रत्याशी अरुण सिंह ने कहा कि जनता की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा गांव मंझौल मेरा परिवार है और उस परिवार के हम सदस्य हैं. 15 साल हमने दिल से सेवा की है. आगे भी करेंगे, जनता अबकी बार फिर से हमें आशीर्वाद देगी.

बता दें कि वर्ष 2001 में अरुण सिंह मुखिया चुने गए थे. 2006 में जब यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई तो उन्होंने अपनी पत्नि सुधा देवी को चुनाव मैदान में उतारा. जहां सुधा देवी मुखिया का चुनाव जीत गईं और 2016 तक गांव की सरकार को चलाया. फिर से वर्ष 2016 के चुनाव में अरुण सिंह मैदान में उतरे. जहां उन्हें 100 मतों से हार का सामना करना पड़ा था और अब एक बार फिर से 2021 के पंचायत चुनाव में वो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर 18 हजार 813 लोगों पर कार्रवाई, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर: SP

ABOUT THE AUTHOR

...view details