बेगूसरायः जिले में खगड़िया की पूर्व विधायक पूनम देवी के परिजनों के साथ गाली गलौज और उनपर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार को बेगूसराय की सड़कों पर हथियार लहराते हुए 10 किमी दूर तक खदेड़ा गया. इस संबंध में विधायक के परिजनों ने लाखो सहायक थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
गाली गलौज और फायरिंग करने का आरोप
लाखो थाना क्षेत्र में घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मामले में दो नामजद सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं आरोपी की ओर से भी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी गोतनी जूली देवी अपने परिजन का इलाज कराकर बेगूसराय से लौट रही थी. तभी वहां से लगभग 1 किमी दूर से उनका पीछा करते हुए कुछ मोटरसाइकिल और एक स्कार्पियो गाड़ी ने जबरन उनकी गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद उनलोगों ने जूली देवी के साथ गाली गलौज और फायरिंग की.