बेगूसराय: कोरोना के कारण 3 जुलाई तक लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के कारण हर तबके के लोग परेशान हैं. जिले के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालुओं का आना बंद है. ऐसे में वहां रह रहे दर्जनों भिक्षुक, दुकानदार और पंडा समाज के सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है.
बेगूसराय: सिमरिया घाट पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे पूर्व विधान पार्षद - कोरोना वायरस
लॉकडाउन के कारण सिमरिया धाम में श्रद्धालुओं के नहीं पहुंचने से वहां रहने वाले गरीब, भिक्षुक, दुकानदार और पंडा समाज लोग काफी परेशान हैं. उनके सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है. लेकिन उनलोगों की मदद के लिए जेडीयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने राहत सामग्री का वितरण किया.
गरीब लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण
ईटीवी भारत पर बीते दिनों इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किए जाने के बाद जेडीयू के वर्तमान जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे.उन्होंने गरीब लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. साथ ही उनलोगों को पकाया हुआ भोजन भी खिलाया गया. इस मौके पर भूमिपाल ने कहा कि...
'मैं बेगूसराय का बेटा हूं' के बैनर तले लॉकडाउन के समय लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. इस संकट की घड़ी में गरीब और बेसहारा लोग अपने आप को अकेला ना समझें, उनलोगों को राहत पहुंचाया जाएगा. वहीं, इस तरह मदद मिलने से लोगों ने खुशी जाहिर की.