बेगूसरायःबढ़ते अपराध और बक्सर कांड पर भड़के पूर्व सैनिक संघ के लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों पर आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी हम हथियार चलाना नहीं भूले हैं. हमे अपनी रक्षा करनी आती है. मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार अपराध पर लगाम लगाए और बक्सर कांड के दोषियों पर कार्रवाई करे.
पूर्व सैनिक ने जताया विरोध
बेगूसराय में पूर्व सैनिक संघ के जरिए बिहार में बढ़ते अपराध और बक्सर में पूर्व सैनिक के पुत्र आशीष के अपहरण व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. सैनिक संघ के सदस्यों में आक्रोश है कि बक्सर पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. जिस वजह से पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के पुत्र आशीष कुमार की हत्या कर दी गई .