बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने कहा- राज्य सरकार ये जान ले हम हथियार चलाना अभी नहीं भूले - begusarai news

पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने हथियार छोड़ा है, चलाना नहीं भूले. हमें अपनी रक्षा करनी आती है.

हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

By

Published : Aug 27, 2019, 11:48 AM IST

बेगूसरायःबढ़ते अपराध और बक्सर कांड पर भड़के पूर्व सैनिक संघ के लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों पर आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी हम हथियार चलाना नहीं भूले हैं. हमे अपनी रक्षा करनी आती है. मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार अपराध पर लगाम लगाए और बक्सर कांड के दोषियों पर कार्रवाई करे.

पूर्व सैनिक ने जताया विरोध
बेगूसराय में पूर्व सैनिक संघ के जरिए बिहार में बढ़ते अपराध और बक्सर में पूर्व सैनिक के पुत्र आशीष के अपहरण व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. सैनिक संघ के सदस्यों में आक्रोश है कि बक्सर पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. जिस वजह से पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के पुत्र आशीष कुमार की हत्या कर दी गई .

हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

'हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस'
पूर्व सैनिकों का कहना है कि अपहरण के बाद अपहर्ता लगातार फिरौती मांगते रहे. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. जिस कारण ही आशीष की सड़ी गली अवस्था में लाश मिली. सैनिक संघ के लोगों ने बिहार सरकार से मांग कि है कि हत्यारों की गिरफ्तारी हो और उसे फांसी की सजा दी जाए.

शहीद स्मारक पर जलाया गया कैंडल
पूर्व सैनिकों ने ये भी कहा कि वो आज भी अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं. हथियार छोड़ा है लेकिन चलाना नहीं भूले हैं. कैंडल मार्च के बाद लोगों ने शहीद स्मारक पर कैंडल जलाया और बिहार सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details