बेगूसराय:जिला समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को एक पेड़ गिर गया. इसी सिलसिले में वन विभाग के आदेश पर कर्मी कुछ मजदूरों के साथ वहां पहुंचकर पेड़ कटवा रहे थे. इसी दौरान पेड़ कर्मी के शरीर पर गिर गया. इसके पहले की लोग कर्मी को इलाज के लिए कहीं ले जाते तब तक रास्ते में ही कर्मी की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग
मृतक की पहचान विष्णुपुर निवासी स्वर्गीय लखन दास के पुत्र प्रमोद प्रसाद दास के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बीती शाम वह डीएम ऑफिस पेड़ कटवाने के लिए अपने मजदूर के साथ गए हुए थे. काटने के दौरान पेड़ अचानक उनके शरीर पर गिर गया, जिसमें दबकर प्रमोद की मौत हो गई. इस घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसी सिलसिले में 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया जाम
इस दौरान मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने लोगों को बहुत समझाने बुझाने का प्रयास किया. बाद में अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा देने की घोषणा के बाद लोगों ने जाम हटाया. फिलहाल, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.