बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले तीन शिकारी गिरफ्तार - कावर क्षेत्र में पक्षियों का शिकार

बेगूसराय जिला प्रशासन ने कावर झील में पक्षियों के शिकार करने के मामले में शिकारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए तीन शिकारी को पांच पक्षियों के साथ गिरफ्तार किया है. यह कारवाई वन विभाग के द्वारा की गई है. कावर क्षेत्र में पक्षियों का शिकार करना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके धड़ल्ले से पक्षियों का शिकार किया जा रहा है.

BEGUSARAI
तीन शिकारी पक्षियों के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2021, 1:31 PM IST

बेगूसराय: बिहार के इकलौते रामसर साइट काबर झील पक्षी विहार में प्रवासी विदेशी मेहमान पक्षियों के लगातार हो रहे शिकार को लेकर प्रशासन सतर्क दिख रहा है. इसी बीच प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए प्रवासी पक्षियों का शिकार कर बेचने वाले तीन शिकारी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है.

तीन शिकारी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पकड़े गये शिकारी मंझौल पंचायत-चार स्थित संगत टोला निवासी रामबदन सहनी, मंझौल पंचायत-तीन निवासी मुकेश सहनी और पंचमुखी टोला निवासी शंकर सहनी है. इन लोगों के पास से पांच विदेशी पक्षी भी बरामद किया गया है.

सोमवार को वन विभाग के पुलिस कर्मी नीतीश कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों का दल काबर झील के धनफड़ चौर में गश्ती लगा रहे थे. इसी दौरान शिकारियोंं का दल थैला में पक्षी ले जाता दिखा. गश्ती दल को देखकर शिकारी भागने लगे. लेकिन गश्ती दल में शामिल कर्मियों ने खदेड़ कर तीनों शिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वन विभाग के कर्मियों द्वारा अवैध प्रवासी पक्षियों के शिकार पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. कई बार शिकारियों के द्वारा बिछाए गए जाल और बांस बल्ला बरामद करने में वन विभाग के टीम को सफलता भी मिली है. लेकिन काबर परिक्षेत्र के भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाते हुए शिकारी भागने में सफल हो जाते हैं. -उमाशंकर राय, वन विभाग के रेंजर

एक हजार से अधिक विदेशी पक्षियों का शिकार
अधिकारियों की लापरवाही के कारण 30 और 31 दिसम्बर को काबर में एक हजार से अधिक विदेशी पक्षियों का शिकार किया गया. मीडिया में मामला उजागर होने के बाद भी रोज शिकार जारी था. इसी सिलसिले में विभाग द्वारा ये कारवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details