बेगूसराय:बिहार क बेगूसराय में चर्चित गोलीकांड (FSL Investigation Of Begusarai Firing Case) मामले के तीसरे दिन पटना से एफएसएल की टीम बेगूसराय पहुंची है. इस दौरान टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया गया. साक्ष्य जुटाने के लिए विभिन्न तरह के तरीके अपनाए गए हैं. इस दौरान फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री पटना की मोबाइल फॉरेंसिक फॉर्म जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस है, उसके द्वारा बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्र मे साक्ष्य जुटाएगी. बछवाड़ा से टीम को कारतूस मिला है. यह कारतूस साइको किलर (Begusarai Psycho Killer Shooting Case) का बताया जा रहा है.
पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया
FSL की टीम कर रही जांच: यह सभी वही स्थल है जहां दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में साइको अपराधियों (Psycho killer in Begusarai) ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुल 11 लोगों को अपना निशाना बनाया था, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से विपक्ष एक बार फिर बिहार में जंगलराज की वापसी की बात कहने लगा है. बुधवार को पूरे दिन नेताओं के द्वारा पीड़ितों से मुलाकात का सिलसिला भी जारी रहा.
बेगूसराय गोलीकांड से दहला बिहार: इस बीच भाजपा के द्वारा बुधवार को बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विजय सिंह सहित कई नेता शामिल हुए. वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी पीड़ितों से मिलने अस्पताल और निजी क्लीनिक पहुंचे थे. इस घटना को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई थी.
थ्री डी कैमरे से स्कैन:जांच दल के सदस्यों ने बताया कि 3D कैमरा के माध्यम से इस पूरे जगह को स्कैन कर लिया जाएगा. इस दौरान 3D कैमरा रोड की चौड़ाई, घटनास्थल से सड़क की दूरी, अपराधी किधर से आये किधर गए, यहां क्या हुआ आदि चीजों को थ्री डी कैमरा के माध्यम से स्कैन कर लिया जाएगा. फिर उसे 3D से डिजिटल में डाइवर्ट किया जाएगा.
बछवाड़ा से जांच शुरू:बछवाड़ा और तेघड़ा के बीच तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मारी थी. फॉरेंसिक टीम के द्वारा सर्वप्रथम बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना से जांच की शुरुआत की गई. इस दौरान जांच दल के दौरान मैपिंग का काम भी किया गया. इस दौरान जांच दल के सदस्यों के द्वारा कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार किया गया.
"घटनास्थल की थ्री डी कैमरा से स्कैनिंग की जाएगी. रोड की चौड़ाई, घटनास्थल से सड़क की दूरी, अपराधी किधर से आए किधर भागे इन तमाम चीजों का थ्री डी कैमरे से स्कैन होगा. फिर उसे डिजिटल में डाइवर्ट किया जाएगा."-जांच टीम के सदस्य
इन इलाकों में की गई थी फायरिंगःदरअसल बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में ही अंधाधुंध गोलीबारी की थी. दो अज्ञात अपराधी मोटसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने 30 किलोमीटर के सफर में जो भी मिला उसे गोली मारते गए. इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक बाइक पर सवार दिख रहे हैं. फुटैज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे साइको शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे अपराधी ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है. बाइक सवार लगातार आगे बढ़ते दिख रहे हैं.