बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर... - प्रेमी प्रेमिका की जबरन शादी

चक्रवाती तूफान यास के कहर के बीच बेगूसराय में एक लड़के के जीवन में तूफान सा आ गया. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने चेरिया बरियारपुर अंचल के बढ़कुरवा गांव पहुंचा तो लड़की के घरवालों ने उसे देख लिया. इसके बाद मंदिर में दोनों की जबरन शादी करा दी गई.

Lover girlfriend forcibly married
प्रेमी प्रेमिका की जबरन शादी

By

Published : May 29, 2021, 4:39 PM IST

बेगूसराय:दुल्हनके चेहरे पर चमक है, न दूल्हे के ओठों पर मुस्कान. दोनों विवाह के बंधन में बंध तो रहे हैं, लेकिन खुशी की जगह शर्म और दुख में डूबे नजर आ रहे हैं. यह शादी जिले के चेरिया बरियारपुर के रामपुर घाट स्थित शिव मंदिर में जबरन कराई गई.

यह भी पढ़ें-पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां

चक्रवाती तूफान यास (cyclone yaas) के चलते बारिश हो रही थी. इसी बीच रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने बढ़कुरवा गांव स्थित उसके घर पहुंच गया. लड़की के घरवालों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. इसके बाद गांव के लोग भी जुट गए. लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने दोनों की शादी रात में ही कराने का फैसला किया. इसके बाद आनन-फानन में शादी के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था की गई. शादी का वीडियो बनाने के लिए कैमरा मैन को भी बुला लिया गया. लड़का और लड़की को रामपुर घाट स्थित शिव मंदिर में ले जाया गया. यहां दोनों की शादी कराई गई.

देखें वीडियो

पूरे रीति रिवाज के साथ हुई शादी
विवाह के दौरान दोनों काफी उदास दिखे. इस दौरान गांव के एक युवक ने जबरदस्ती दूल्हे के लटके हुए चेहरे को उठाकर कैमरे के सामने मुस्कुराहट वाला पोज लाने की कोशिश की. पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी कराई गई. इस दौरान महिलाओं ने मंगलगीत गाए. शुक्रवार शाम को शादी का वीडियो वायरल हो गया.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें-20 साल के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली 4 बच्चों की मां, लोगों ने करवा दी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details