बेगूसराय:बिहार में एक बार फिर नवनिर्मित पुल टूटकर गिर गया (Bridge Collapsed In Bihar). करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल बिहार में तिनके की तरह बिखरकर टूट रहे हैं. कभी यहां आंधी से पुल टूट जाता है तो कभी बाढ़ से. लेकिन बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में बूढी गंडक नदी का पुल 'कहकर' टूट गया. गिरने से पहले पुल में आई दरार ने संकेत दे दिया था कि वो अब-तब टूटने वाला है, लेकिन फिर भी पुल के उस हिस्से को गिरने से नहीं रोक पाए. बिहार में पुलों को उद्घाटन तक रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर गिरा पुल, उद्घाटन से पहले ही नदी में समाया 13 करोड़ की लागत से तैयार ब्रिज
साहेबपुर कमाल में बूढी गंडक नदी पर बना पुल गिरा: बिहार के बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बना एक हिस्सा रविवार को नदी में गिर गया था. बताया जाता है कि उद्घाटन से पहले ही ये पुल ढह गया और कुछ दिनों पहले दरार पड़ने के बाद नदी में समा गया. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार के सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) के तहत मां भगवती कंस्ट्रक्शन, बेगूसराय द्वारा 13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 206 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा था.
13 करोड़ की लागत से बना था पुल: मुख्यमंत्री नावार्ड योजना के तहत आहोक कृति टोल चौकी और विष्णुपुर के बीच 1343.32 लाख रुपए निर्माण लागत वाला यह 'उच्चस्तरीय आरसीसी पुल’ फरवरी 2016 में बनना शुरू हुआ था और अगस्त 2017 में इसे बनकर पूरा हो जाना था. बताया जाता है कि पुल का उद्घाटन रुका हुआ था क्योंकि पुल तक जाने के लिए कोी एप्रोच पथ नहीं था, जिस वजह से पुल पर आवाजाही नहीं थी.