बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : लोगों ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल, भावुक हुए पुलिसकर्मी - सोशल डिस्टेंसिंग

बलिया बाजार में लोगों ने प्रशासन के लिए ताली बजाई और फूल बरसाए. इस नजारे को देख पुलिसकर्मी भावुक हो उठे. धन्यवाद कहते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

पीएम
पीएम

By

Published : Apr 17, 2020, 12:13 AM IST

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भी देश को कोरोना वायरस से संबंधित संबोधति किया हर बार कोरोना से लड़ रहे वॉरियर्स की हौसला अफजाई करने को कहा. इसका असर बेगूसराय में भी देखने को मिला. गुरूवार को बलिया बाजार में लोगों ने प्रशासन के लिए ताली बजाई और फूल बरसाए.

लोगों ने पुलिस पर बरसाए फूल

बेगूसराय में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन में दिन रात काम करने वाले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का लोगों ने फूल बरसाकर और ताली बजाकर स्वागत किया. बलिया नगर पंचायत में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़कों पर बीडीओ, थाना अध्यक्ष और स्थानीय सभी अधिकारियों पर पुष्प वर्षा की. खास बात यह है कि इसमें सभी संप्रदाय के लोग शामिल थे.

भावुक हुए पुलिसकर्मी

इस नजारे को देख पुलिसकर्मी भावुक हो उठे. सभी ने लोगों को धन्यवाद कहा. साथ ही एक बार फिर से पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करने को कहा. इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे और इस भावुक क्षण को कैमरे में कैद भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details