बेगूसरायःजिले के मटिहानी प्रखंड का बलहपुर पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से घिरा हुआ है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन की ओर से किसी भी तहर की कोई राहत समाग्री नहीं पहुंचाई गई है. जिस कारण से सरकार और प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है.
बेगूसरायः 25 दिन से बाढ़ के पानी में रहने को मजबूर मटिहानी प्रखंड के लोग, प्रशासन भी नहीं ले रहा सुध - flood in begusarai
बाढ़ में पंचायत की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से आवागमन को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
सड़कें पूरी तरह जलमग्न
मटिहानी प्रखंड का बलहपुर पंचयात एक घनी आबादी वाला इलाका है. बाढ़ में पंचायत की सड़कें पूरी तरह से डूब गई हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से आवागमन को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसके अभाव में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं. गांव की महिलाओं का कहना है कि बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. जिससे खाना बनाने में परेशानी हो रही है.
प्रशासन के खोखले दावे
एक तरफ जहां प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत के नाम पर नाव, भोजन, पशुओं को चारा और पानी वितरण का दावा कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मटिहानी प्रखंड के बलहपुर पंचायत में प्रशासन का यह दावा खोखला नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि 20 से 25 दिनों से गांव में ऐसी ही हालात बनी हुई है और हमारी सुध लेने वाली कोई नहीं है.