बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बाढ़ का कहर, सड़क बहने से कई गांवों से संपर्क टूटा - crops destroyed in fields

रामदीरी, महाजी, भावनंदपुर और लभरचक गांव का संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. गंगा की तेज धार के कारण यहां नाव चलाना भी मुश्किल है. ऐसे में लोगों को अवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है.

बेगूसराय में बाढ़

By

Published : Aug 23, 2019, 8:01 AM IST

बेगूसराय: जिले में बाढ़ का कहर जारी है. हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. सबसे ज्यादा भयावह स्थित मटिहानी प्रखंड के रामदीरी इलाके की है. यहां के लोगों को जान माल की क्षति होने की चिंता सता रही है. बेगुसराय से इस गांव को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क भी गंगा की तेज धारा में बह गई है. इस कारण कई गांवों का संपर्क एक-दूसरे से टूट चूका है.

जानकारी देते बाढ़ पीड़ित

रामदीरी, महाजी, भावनंदपुर और लभरचक गांव का संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. गंगा की तेज धार के कारण यहां नाव चलाना भी मुश्किल है. ऐसे में लोगों को अवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है. सड़क टूट जाने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. अगर किसी की तबीयत खराब हो जाये तो उसे अस्पताल ले जाने में भी काफी समस्या है.

पूरा इलाका जलमग्न

तेज धार में बह गई सड़क
गंगा का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है. तेज कटाव से लोगों को अपने घर के जमींनदोज होने का भय सता रहा है. कहीं बांध पर पानी का दवाव तो कहीं उफनती गंगा की आगोश में पूल पुलिया और महत्वपूर्ण सड़कें जमींदोज होती जा रही हैं. इस भयावह स्थिति में लोगों को सबसे अधिक खतरा गंगा के कटाव से है.

गंगा की तेज धार में नाव चलाना भी मुश्किल

खेतों में लगी फसलें भी नष्ट
मटिहानी प्रखंड में लगभग 50 हजार की आबादी फंसी हुई है. खेतों में पानी घूस गया है. सारी फसल नष्ट हो गई है. मवेशियों के लिये चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में लोग खुद को लाचार और मजबूर समझ रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी इन्हें कोई मदद नहीं दी जा रही है. जैसे-तैसे ये लोग अपना गुजर बसर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details