बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जब बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने खोली राहत शिविरों की पोल, असमंजस में पड़ गये डीएम - flood in begusarai

महिलाओं ने डीएम को नाव के आभाव में राहत शिविर में आने-जाने और भोजन में हो रही भारी दिक्कत से अवगत कराया.

डीएम से शिकायत करती महिलाएं

By

Published : Oct 1, 2019, 9:57 AM IST

बेगूसराय:जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा सोमवार को उस वक्त असमंजस में पड़ गए जब महिलाओं ने उनको घेरकर अपनी आपबीती सुनाई और अधिकारियों के सामने ही व्यवस्था की पोल खोल दी. सुदूर ग्रामीण इलाके की बाढ़ पीड़ित महिलाएं उन्हें अपनी भाषा में अपना दुख दर्द सुनाने लगीं तो डीएम ने मौजूद लोगों से कई शब्दों का अर्थ पूछा.

महिलाओं ने की जिलाधिकारी से शिकायत.

डीएम ने दिया आश्वासन
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा बाढ़ राहत शिविरों का दौरा कर काफी संतुष्ट नजर आ रहे थे. इसी दौरान उन्हें बाढ़ पीड़ित कुछ महिलाओं ने घेर लिया और अपना दुखड़ा सुनाने लगीं. महिलाओं ने डीएम राहत शिविरों की बदहाली से रु ब रू कराया. खोरामपुर और कासिमपुर की इन महिलाओं ने डीएम को नाव के आभाव में राहत शिविर में आने-जाने और भोजन में हो रही भारी दिक्कत से अवगत कराया. वहीं, कुछ महिलाओं ने पन्नी नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई. जिसके बाद डीएम के आश्वासन पर महिलाओं ने उन्हें जाने दिया.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा बाढ़ राहत शिविर का दौरा करने पहुंचे.

महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि जिलाधिकारी सोमवार को बाढ़ की स्थिति का आंकलन करने के लिये मटिहानी इलाके के दौरे पर थे. इस दौरान वो बलिया प्रखंड में पड़ने वाले मटिहानी के राहत कैम्प का जायजा लेने कौआकोल पहुंचे थे. यहां डीएम ने स्वास्थ्य शिविर और भोजन आदि का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details