बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: चुनाव से पहले पुलिस-प्रशासन अलर्ट, बलिया थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च - बेगूसराय बलिया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. आयोग की ओर से तिथि की घोषणा के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है.

begu
begu

By

Published : Oct 8, 2020, 8:16 PM IST

बेगूसराय:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र वासियों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से बलिया पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कोरोना संक्रमण के बीच इस साल चुनाव होने हैं. ऐसे में खास तैयारियां की जा रही है. बुधवार को डीएसपी बलिया कुमार वीर धीरेंद्र के निर्देश पर बलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया.

फ्लैग मार्च में दर्जनों अधिकारी और पुलिस जवान शामिल हुए. सभी ने पैदल विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया. फ्लैग मार्च की शुरुआत संबंधित थाना से की गई जो कि मुख्य सड़क मार्ग होते हुए क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से होकर गुजरा.

शांतिपूर्ण चुनाव कराया एकमात्र मकसद
बता दें कि फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारी और जवान कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिए. पुलिस और अ‌र्द्धसैनिक बलों को एक साथ फ्लैग मार्च करता देखकर सड़क किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगों की कौतूहलता को शांत करते हुए कहा कि घबराएं नहीं, आपकी सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मताधिकार करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details