बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 6 दिन से गायब बच्चे का अब तक नहीं मिला सुराग, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - five year old child missing

जिले के मुफस्सिल थाने से 5 साल का बच्चा पिछले कई दिनों से लापता है. थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि अबतक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

बच्चे का पिता

By

Published : Apr 26, 2019, 3:24 AM IST

बेगूसराय: मुफस्सिल थाना इलाके के पसपुरा गांव से बीते 19 अप्रैल से गायब आयुष का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की लगातार कोशिश के बाद भी उसके हाथ खाली है. इससे आक्रोशित आयुष के परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए.


19 अप्रैल से गायब है बच्चा
दरअसल, बीते 19 अप्रैल को मुफस्सिल थाना इलाके के पसपुरा गाव से पिंटू मिश्रा का 5 वर्षीय पुत्र आयुष लापता है. आयुष जिस दिन से लापता हुआ परिजनों उसी दिन मुफ्फसिल थाना को इसकी जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. बावजूद इसके पुलिस आयुष को ढूंढने में अब तक विफल रही है. आक्रोशित आयुष के परिजनों ने एसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा मचाया और आयुष के सकुशल बरामदगी की मांग की.

धरना देते ग्रामीण, पिता का बयान


पुलिस पर धमकी देने का आरोप
आयुष की याद में आयुष के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. कई करीबी रिश्तेदारों की तबीयत बिगड़ चुकी है. इधर, डीएसपी सदर राजन सिन्हा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर एसपी कार्यालय से हटा दिया. लापता बच्चे के पिता पिंटू मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. हम लोग कार्रवाई की मांग को लेकर यहां एसपी ऑफिस पर आए हैं तो उन्हें उल्टे पुलिस धमकी दे रही है.


परिजनों में बढ़ रहा आक्रोश
पुलिस के ढुलमुल रबैये से परिजन बेहद हैं. पुलिस चुनावी व्यस्तताओं का बहाना बनाकर जिस तरीके से पुलिस आयुष के परिजनों को घुमा रही हैं उससे धीरे धीरे आयुष के परिजनों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. लापता हुए बच्चे को जल्द ही सफलतापूर्वक खोज निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details