बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मछली के जाल में फंसकर मछुआरे की मौत - मछुआरे की मौत का मामला

मछली की जाल में फंस कर एक मछुआरे की मौत का मामला सामने आया है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है. मछली पकड़ने के दौरान वह पानी में जाल फेंकने के दैरान खुद जाल में उलझ कर नदी में गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

बेगूसराय
मछली के जाल में फंसकर मछुआरे की मौत

By

Published : Jan 24, 2021, 2:34 PM IST

बेगूसराय: जिले में मछली की जाल में फंस कर एक मछुआरे की मौत का मामला सामने आया है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है. जानकारी के अनुसार मछुआरा अपनी नाव पर सवार होकर मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान किसी तरह उसका पैर जाल में फंस गया और जाल में उलझ कर पानी मे गिर पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें..मसौढ़ी: प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव बरामद, नदी में गाड़ा गया था शव

जाल में उलझ कर नदी में गिरने से मौत
मृतक व्यक्ति की पहचान खोदावंदपुर प्रखंड के मेंघौल के रहने वाले रामाशीष साहनी का पुत्र रामवृक्ष साहनी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रामबृक्ष सहनी शनिवार की रात मछली पकड़ने के लिए गया था. इस दौरान वह पानी में जाल फेंकने के दैरान खुद जाल में उलझ कर नदी में गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें..UPDATE: लालू यादव के सेहत में सुधार, रांची से आए डॉक्टर ने कहा 'CCU में हैं वेंटिलेटर पर नहीं

आगे की कारवाई में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details