बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय गोकुल मिशन IBF के तहत बेगूसराय में मिली पहली डोनर गाय - जोकिया निवासी देवेंद्र राय

बेगूसराय के पशुपालकों को भी आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आय को दुगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बरौनी डेयरी में अत्याधुनिक नस्ल सुधार सुविधा की शुरुआत की. इस सुविधा के मिल जाने से यहां के पशुपालकों को अब बेहतर लाभ मिल सकेगा.

Donor cow
डोनर गाय

By

Published : Sep 20, 2020, 4:21 PM IST

बेगूसराय:जिले में पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी के लिए शुरू किए गए महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन के आईवीएफ तकनीक के तहत जोकिया निवासी देवेंद्र राय की गाय सबसे पहली डोनर गाय बनी है. शनिवार को पुणे से आए हुए डॉ. कदम की टीम ने बरौनी डेयरी के डॉक्टरों की मौजूदगी में देवेंद्र राय के डोनर गाय से अंडे प्राप्त किए. इसे आईवीएफ तकनीक से लैस वाहन में नस्ल सुधार सुविधा से निषेचन करने के बाद रिशिपेन्टस गायों में प्रत्यारोपण कर दिया जाएगा, जिससे उन्नत प्रभेद की बछड़े पैदा होंगे.

पशुपालन के क्षेत्र में नयी पहल
भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि गांव की अर्थव्यवस्था सुधारने और किसानों के आय बढ़ाने के लिए पशुपालन के क्षेत्र में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसकी शुरुआत बरौनी डेयरी के माध्यम से देश में पहली बार किया जा रहा है. इससे उन्नत प्रभेदों के गाय के साथ दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और किसान खुशहाल होंगे. बता दें कि 10 सितंबर को पीएम मोदी की ओर से बिहार में पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत बरौनी डेयरी में नस्ल सुधार सुविधा की शुरुआत की गई थी.

पशुपालकों को मिलेगा लाभ
भारत में पहली बार डेयरी स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. पीएम की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद इस पर तेजी से काम चल रहा है. वहीं, शनिवार को देवेंद्र राय की गाय समेत 16 गाय को इस अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ा गया. पशुपालक किसानों को इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति जागरूक करने में देवेंद्र राय, कुंदन सिंह, डेयरी के सचिव विकास कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह और सुनील सिंह ने डेयरी की मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details