बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी का मामला सामने (Firing in land dispute in Begusarai) आया है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के तुलसीटोल वार्ड संख्या चार की है. जहां गोलीबारी की इस घटना में चार लोग जख्मी हो गये. गोलीबारी में दो भाइयों को गोली लगी है. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में एक होमगार्ड का जवान शामिल है. जिन्हे गंभीर हालत मे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल और एक को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: जमीन विवाद में गोलीबारी, एक की मौत
14 कट्ठे जमीन के लिए विवाद:घायल की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी खेलारी ठाकुर का पुत्र अर्जुन ठाकुर और राजकुमार ठाकुर उर्फ गरीब ठाकुर के रूप में की गई है. इस संबंध मे पीड़ित अर्जुन ठाकुर ने बताया की पिछले कुछ वर्षों से 14 कट्ठे के जमीन का विवाद चला रहा है. इसी सिलसिले में आज (गुरूवार को) तकरीबन 20 से 25 की संख्या में संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे और हमला कर दिया.
"14 कट्ठे के जमीन का विवाद चला रहा है. गुरुवार को तकरीबन 20 से 25 की संख्या में संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे और हम लोगों पर हमला कर दिया. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आरोपी फायरिंग करने लगे. फायरिंग में दोनों भाईयों को गोली लगी है."-अर्जुन ठाकुर, घायल
अलग-अलग अस्पताल में चल रहा इलाज: घटना के संबंध में बताया जाता है कि हमलावरहथियार से लैस थे और फायरिंग करने लगे. फायरिंग में दो भाई घायल हो गए. जिन्हें परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत मे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एक भाई को बेगूसराय सदर अस्पताल तो दूसरे भाई को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.