बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर बाजार में बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी (Firing in Begusarai) की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हंगामा शांत कराने पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: फाइनेंस कर्मी पिंटू हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
थाने के बाहर हंगामाः जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लाठी डंडे से लैस लोग बीरपुर थाना पर पहुंचकर जमकर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा करने लगे. वे धरना पर बैठ गए और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. लोगो के विरोध की सूचना पर मौके पर सदर डीएसपी और एसपी दल बल के साथ पहुंचे. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि वीरपुर के ही रहने वाले कुख्यात अजय सिंह के द्वारा बीरपुर बाजार में दो जगह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि अजय सिंह ने आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.