बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पीछा कर रही टाइगर मोबाइल दस्ते पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

बेगूसराय के बलिया में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ. गोलीबारी (firing in Begusarai) में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. परिजनों का कहना है कि किशोरों को गोली पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में लगी है.

किशोर गोली लगने से घायल
किशोर गोली लगने से घायल

By

Published : Oct 28, 2022, 6:55 AM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंगकर दी. इस घटना में अपराधियों से बचने के लिए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. इस गोलीबारी में वहां पर मौजूद दो किशोर (Police criminal Encounter in Begusarai) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली चलने के बाद काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं परिजनों का आरोप है की टाइगर मोबाइल द्वारा की गई फायरिंग से दोनों को गोली लगी है. घटना बलिया थाना क्षेत्र (Ballia Police Station) के तुलसीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ेंःपटना के अपार्टमेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग, लाइसेंसी हथियार से की गोलीबारी

बाइक चोरी कर भाग रहे थे अपराधीः घायल दोनों युवकों की पहचान तुलसीपुर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र शिवम कुमार और दयानंद यादव के पुत्र विशु कुमार के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक अपराधी बाइक चोरी कर फरार हो रहा था, तभी इसकी सूचना बलिया थाने पुलिस को लगी. इसी दौरान अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछे किया. पीछा करते देख अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस के द्वारा भी अपराधी के ऊपर फायरिंग की गई. इसी क्रम में पर शिवम कुमार एवं विशु कुमार को गोली लग गई.

"गोली लगने से मेरा बेटा गंभीर रूप से घायल होकर और वहीं पर गिर गया. आनन-फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. शिवम कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस की गोली से शिवम कुमार को गोली लगी है. घटना के बाद काफी दहशत का माहौल है"- दयानन्द यादव -पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गांव के सरपंच की सूचना पर लावारिस बाइक लाने टाइगर मोबाइल की पुलिस गई थी. जहां पहुंचते ही बदमाशों ने टाइगर मोबाइल पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान किशोरों को गोली लगी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें से एक अपराधी आर्म्स एक्ट का आरोपी है. थाने की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है. फिलहाल जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details