बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News:मामूली विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, महिला समेत तीन लोगों को लगी गोली - fired in two sides in Begusarai

बेगूसराय (Begusarai) जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र में दूध के पैसों को लेकर हुए विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक मिहिला समेत तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jul 24, 2021, 5:21 AM IST

बेगूसराय:जिले के नीमा चांदपुरा थाना (Neema Chandpura Police Station) क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच फायरिंग (Firing In Begusarai) का मामला सामने आया है. जिसमें एक पक्ष के दो भाईयों को गोली लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के एक महिला को गोली लगी है. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें:डबल मर्डर से दहला बेगूसराय, एक को मारी गोली तो दूसरे पर फेंका बम

इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां एक की स्थिति चिंताजनक होन के चलते उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के मालिवा चौक की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

घायल युवक की पहचान नीमा चंद्रपुरा निवासी स्वर्गीय शंभू सिंह का पुत्र संदीप कुमार और मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य घायल महिला की पहचान सोनाली कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संदीप कुमार और मिट्ठू कुमार का दूध के बाकी बकाए को लेकर एक पक्ष से बहस हो गई. जिसके बाद एक पक्ष की ओर से गोली बारी की गई. जिसमें दोनों भाईयों को गोली लग गई.

वहीं दूसरे पक्ष की और से भी गोलीबारी की गई. जिसमें एक महिला घायल हो गई. इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी का मौहोल हो गया.

ये भी पढ़ें:संपत्ति हड़पने के लिए जीजा ने साले को उफनती नदी में फेंका, तैरकर दूसरे गांव में निकला

निमा चांदपुरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पैसे के लेनदेन में दोनों ओर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. थाना अध्यक्ष ने बताया की इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसके पास से तीन अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details