बेगूसराय:नगर निगम परिसर स्थित जेनरेटर रूम में भीषण आग लग गई. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि नगर निगम के मुख्य बिल्डिंग में आगकी लपेटें नहीं पहुंची. इससे भारी नुकसान होने से बच गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: अगलगी की घटना में नौ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा
इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. आग बुझाने में दमकलकर्मियों के साथ बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मी और दूसरे कर्मचारी लगे.
ईदी छुट्टी के कारण ऑफिस था बंद
बताया जा रहा है कि दिन के एक बजे के करीब जेनरेटर रूम से आग की तेज लपटें निकलने लगी और आसमान में काले धुंए देखे गए. इसके बाद मौके पर लोग भागे-भागे पहुंचे. आज ईद की छुट्टी होने के कारण ऑफिस बंद था. फिर भी सूचना के बाद कई कर्मचारी और सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मौके पर मौजूद कागजात और सामानों को हटाया.
'20 से 25 साल पहले के कागजात आंशिक रूप से जले'
इस मौके नगर निगम के उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना पर प्रधान सचिव मौके पर पहुंचे हैं. 20 से 25 साल पहले के कागजात आंशिक रूप से जले हैं. इसके अलावा कुछ अन्य सामान भी जले हैं.