बेगूसराय: जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के संजात पंचायत स्थित श्रीरामपुर गांव के वहियार में शनिवार को दौनी के दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी से आग लग जाने से करीब चार बीघा का कटा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. प्रशासन ने किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मुआवजा राशि दिये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें :बेगूसराय में चोरी के लैपटॉप के साथ दो चोर गिरफ्तार
लाखों का नुकसान
जानकारी के मुताबिक संजायत पंचायत के श्रीरामपुर गांव निवासी गोरख महतो पौने तीन बीघा जमीन का ठीका का गेहूं की खेती की थी. गेंहू पक जाने के उपरान्त फसल को काट कर शनिवार को दौनी कर रहा था, तभी थ्रेसर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई और देखते देखते पूरा गेहूं के फसल का ढेर जल कर राख हो गया. वहीं पास स्थित रामकृपाल साह का भी 17 कट्ठा का कटा हुआ गेंहूं जल कर राख हो गया. घटना की खबर मिलते ही देसरी पंचायत तथा संजात पंचायत के सैकड़ों किसान मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने को कोशिश करने लगे.
आग बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सदस्य, समस्याओं से कराया अवगत
दमकल ने आग पाया काबू
सूचना मिलने के बाद बरौनी, तेघरा तथा मनसूरचक प्रखंड से तीन अग्निशमन दस्ता ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. काफी मेहनत से पैदा की गई गेंहू को आंख के सामने धू- धू कर फसल जलते देख किसानों की छाती फटने लगी. वही रामकृपाल साह को भी कमोबेश यही हाल रहा.घटनास्थल पर अंचलाधिकारी वीणा भारती के निर्देश पर भगवानपुर थाना के एएसआई सुरेन्द्र कुमार सदल पहुंचे. मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया बनारसी सहनी ने घटना पर गहरा दुख जताया है. प्रशासन ने किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मुआवजा राशि दिये जाने की बात कही है.