बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में गैस सिलेंडर लगी आग, घर का सामान जलकर राख - etv bharat news

बेगूसराय के मंझल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत में गैस सिलेंडर में एकाएक आग (Fire in Manjhol Panchayat of Begusarai) लग गयी. जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in gas cylinder in Begusarai
बेगूसराय में गैस सिलेंडर लगी आग

By

Published : Dec 14, 2021, 11:06 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गैस सिलेंडर में अचानक आग (Fire in gas cylinder in Begusarai) लग गयी. जिससे आग छप्पर में पकड़ ली. आग की लपट देखकर पीड़ित परिवार ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया (Begusarai Fire Department Extinguished Fire), लेकिन तब तक घर का सामान जलकर राख हो गया. घटना मंझल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत की है.

ये भी पढ़ें- झाडू गोदाम में लगी भीषण आग, अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम मंझौल पंचायत के सिवरी गांव के वार्ड नंबर 7 में पानी टंकी के पास दिलीप साह के घर में गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गयी. इस घटना में दिलीप शाह की बहू पुतुल देवी हताहत हो कर बेहोश हो गई. इस घटना में बाकी सभी लोग बाल-बाल बच गए.

इस पूरे मामले में पीड़ित परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वे एलपीजी गैस का सिलेंडर एजेंसी से लेकर आये थे. इसके कुछ देर बाद आगलगी की घटना (Fire Incident in Begusarai) घटी. घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी आयी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका इस घटना में घर का सारा सामान, कपड़े जलकर राख हो गया. जिसमें उनका भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर के पुलिसकर्मी हैं परेशान, समय पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने से प्रभावित हो रहा अनुसंधान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details