बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखें VIDEO : अगर गैस सिलेंडर में लग जाए आग तो कैसे बुझाएं - जागरूक

कार्यक्रम के तहत लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए गए. ग्रामीणों को आग लगने के कारणों के साथ-साथ आग बुझाने के भी उपाय बताये गए. मौके पर लोगों को बिजली, गैस सिलिंडर और अन्य चीजों में लगी आग को कैसे बुझाएं जैसी जानकारियां दी गई.

बेगूसराय
जागरुकता कार्यक्रम

By

Published : Dec 6, 2019, 8:55 PM IST

बेगूसराय: अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को आग की रोकथाम को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को भी आग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सप्ताह में दो स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है. जिसके परिणाम स्वरूप आगजनी की घटनाओं में कमी आई है.

'तबाही हो जाएगी कम'
कार्यक्रम के तहत लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए गए. ग्रामीणों को आग लगने के कारणों के साथ-साथ आग बुझाने के उपाय भी बताये गए. मौके पर लोगों को बिजली, गैस सिलेंडर और अन्य चीजों में लगी आग को कैसे बुझाएं इसकी जानकारी दी गई. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना पर हम लोग तो पहुंचते ही हैं. लोग जागरूक हो जाएं तो आग से होने वाली तबाही को काफी कम किया जा सकता है.

पेश है रिपोर्ट

आग रोकने की सही दिशा में करें प्रयास
साथ ही अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि लोग आग से डरने की बजाय आग रोकने की दिशा में प्रयास करें, तो निश्चित रूप से आग की वीभत्सता से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है. आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details