बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय में दूध डेयरी में आग (Fire In begusarai dairy) लग गई है. बछवारा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत में बीते सोमवार की रात को अचानक आग लग गई. जिसमें एक फुंस के घर में बने डेयरी सेंटर में आग लगने से तकरीबन दो लाख रूपये के समान जलकर राख हो गए. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इसी जगह पर पिछले सातों से डेयरी केंद्र चलाया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंःपटना में अटल पथ के शिवपुरी इलाके में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी
दूध डेयरी में लगी आग:यह मामला जिले के समसीपुर भीठ का है. जहां सोमवार की रात में किसानों के दूध संग्रह करने वाले केंद्र पर अचानक आग लग गई. पीड़ित केंद्र संचालक ने बताया कि यहां पूरे गांव के लोगों का दूध संग्रह किया जाता था. इसके बाद बरौनी डेयरी भेज दिया जाता था. उसने बताया कि रात के समय यहां से दूध को बरौनी के लिए भेजने के बाद घर में मवेशी को देखने चले गए. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने दूध केंद्र के झोपड़ी में आग लगाकर वहां से फरार हो गए. जब स्थानीय लोगों के शोर करने की आवाज सुनकर जब वापस पहुंचे तब जानकारी मिली कि हमारे घर में आग लगा दी गई है. उसके अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि इतनी सर्दी के समय में भी आग के समीप जाना मुश्किल हो रहा था.