बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के दूध संग्रह केंद्र में आग, कंप्यूटर, इनवर्टर समेत लाखों के सामान जलकर राख - Fire In Dairy in Begusarai

begusarai news: बेगूसराय में दुग्ध केंद्र में आग (Begusarai Dairy Fire) लगने से लाखों रूपए के संपत्ति राख में बदल गए हैं. डेयरी संचालक ने बताया कि दूध के साथ कई दूध से बनाए गए सामान यहां पर रखे हुए थे. जो जलकर राख में मिल गए. पढ़ें पूरी खबर...

डेयरी में आग
डेयरी में आग

By

Published : Jan 10, 2023, 8:22 PM IST

बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय में दूध डेयरी में आग (Fire In begusarai dairy) लग गई है. बछवारा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत में बीते सोमवार की रात को अचानक आग लग गई. जिसमें एक फुंस के घर में बने डेयरी सेंटर में आग लगने से तकरीबन दो लाख रूपये के समान जलकर राख हो गए. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इसी जगह पर पिछले सातों से डेयरी केंद्र चलाया जा रहा था.

ये भी पढ़ेंःपटना में अटल पथ के शिवपुरी इलाके में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी

दूध डेयरी में लगी आग:यह मामला जिले के समसीपुर भीठ का है. जहां सोमवार की रात में किसानों के दूध संग्रह करने वाले केंद्र पर अचानक आग लग गई. पीड़ित केंद्र संचालक ने बताया कि यहां पूरे गांव के लोगों का दूध संग्रह किया जाता था. इसके बाद बरौनी डेयरी भेज दिया जाता था. उसने बताया कि रात के समय यहां से दूध को बरौनी के लिए भेजने के बाद घर में मवेशी को देखने चले गए. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने दूध केंद्र के झोपड़ी में आग लगाकर वहां से फरार हो गए. जब स्थानीय लोगों के शोर करने की आवाज सुनकर जब वापस पहुंचे तब जानकारी मिली कि हमारे घर में आग लगा दी गई है. उसके अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि इतनी सर्दी के समय में भी आग के समीप जाना मुश्किल हो रहा था.

कई सामान जले:स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन झोपड़ी में रखे बरौनी डेयरी के कम्प्यूटर, इनवर्टर, एलइडी पंखा, दूध मापने का कैन, रजिस्टर, नगद, समेत बेड, बक्सा,अनाज समेत अन्य सभी सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए. जिसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना बछवाड़ा थाना को दिए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

"रात के समय दूध को बरौनी के लिए भेजने के बाद घर में मवेशी को देखने चले गए. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने दूध केंद्र के झोपड़ी में आग लगा दी. उसके बाद वहां से फरार हो गए"-मुकेश राय, डेयरी संचालक

ये भी पढ़ें: नवादा: खलिहान में आग लगने से हादसा, बच्ची की जलकर हुई मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details