बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Girl Student Death Case: स्कूल के हेडमास्टर समेत 6 शिक्षकों पर FIR दर्ज - उच्च माध्यमिक विद्यालय मलहडीह

बेगूसराय के एक स्कूल में बीते दिनों छात्रा का शव (Begusarai Girl Student Death Case) मिला था. अब इस मामले में छात्रा की मां ने हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई है.

बेगूसराय में हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों पर FIR दर्ज
बेगूसराय में हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों पर FIR दर्ज

By

Published : Dec 15, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:26 AM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय के मलहडीहस्कूल में छात्रा का शव मिलने के मामले में हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों पर एफआईआर (FIR on headmaster in Begusarai) दर्ज हुई है. शिक्षकों पर ये प्राथमिकी छात्रा की मां ने दर्ज कराई है. स्कूल गार्ड पर भी मामला दर्ज हुआ है. ये मामला हत्या और पास्को एक्ट की धारा के तहत बीरपुर थाना में दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में छात्रा की संदिग्ध मौतः ग्रामीणों ने नौ घंटे तक शिक्षक-शिक्षिकाओं को बनाए रखा बंधक

दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपः इस मामले में मृतक छात्रा की मां ने दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. इस मामले में छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है. बता दें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय मलहडीह में स्कूल के कमरे से एक छात्रा का शव बरामद हुआ था. बच्ची आठवीं की छात्रा थी. स्कूल से शव बरामद होने के मामले में डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है.

नौ घंटे तक शिक्षकों को बनाया था बंधकः इससे पहले घटना के सामने आने के बाद लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला था. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. वहीं स्कूल के गार्ड और शिक्षक-शिक्षिकाओं को तकरीबन नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया था. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत तो हुए लेकिन लोगों का आक्रोश अभी कम नहीं है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details