बेगूसराय:जिले में जमीनी विवादको लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड 4 के मनोज कुमार मनोहर, नीतीश कुमार और राजेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गये. वहीं ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर बलिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जिनका इलाज किया गया. लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा समेत 5 गिरफ्तार
केस उठाने को लेकर मारपीट
पीड़ित मनोज कुमार मनोहर ने थाने को लिखित सूचना देते हुए कहा कि दबंगों द्वारा पुरानी विवाद के चलते केस उठाने को लेकर मारपीट हुई थी. जिस कारण से देर रात हथियार से लैस अपराधी घर पर आये और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान लाठी-डंडा से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया. वहीं इस घटना की शिकायत बलिया थाना को दी गयी है. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गयी. थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि घटना की लिखित सूचना मिल चुकी है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.