बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद(Land Dispute in Begusarai) का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने मारपीट के साथ कई घरों को आग के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है. पीड़ित परिवार लगातार आग बुझाने की कोशिश करता रहा लेकिन आग बुझाने में असफल रहा जिससे फूस का घर धू-धूकर जल कर राख हो गया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है.
पढ़ें-समस्तीपुर: जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट, 9 महिला सहित 15 जख्मी
जमीन विवाद में हुई मारपीट: बता दें कि घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक करारी गांव की है. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के फूस के घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कई घर जलकर राख हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो हो गई. पीड़ित रिंकी देवी ने श्रवन राय साकिम बिशनपुर थाना बछवाड़ा और प्रशांत सिंह साकिम गोपालपुर गंज थाना विद्यापतिनगर समेत सात आठ अज्ञात लोगों पर गाली गलौज करते हुए मारपीट का आरोप लगाया है.