बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा ( Fight For Not Paying Extortion ) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल ( Begusarai Sadar Hospital ) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है. पीड़ित का आरोप है कि पिछले कई महीने से उसे आरोपी के द्वारा 5 लाख रंगदारी ( Extortion Of Rupees 5 Lakh )की मांग की जा रही है.
घायल व्यक्ति की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद दाऊद का पुत्र मोहम्मद जुनेद के रूप में की गई है. घायल जुनेद ने बताया कि गांव के ही एक बदमाश द्वारा लगातार 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की जा रही है.
ये भी पढ़ें- धनकुबेर निकला समस्तीपुर का सब-रजिस्ट्रार, निगरानी की छापेमारी में मिला करोड़ों का खजाना
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इसी सिलसिले में 16 दिसंबर को बेगूसराय से अपने घर साहेबपुर कमाल लौट रहे थे, तभी सुनसान रास्ते मे आरोपी के द्वारा पकड़ लिया गया और 5 लाख रंगदारी देने की मांग की गई.