बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव में दो पक्षो में मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक पक्ष ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:-बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी पुराने केस में गवाही को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस घटना में आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रहरी को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात दबंगों ने पूरे परिवार को लाठी डंडे से मोहम्द शमशीर आलम और उसके परिवार के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं.
घायलों को सदर अस्पताल किया गया रेफर
घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में गढ़पुरा पीएचसी में भर्ती कराया गया. बाद में घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति में मो. शमशीर, मो. अदनान, मो. संजर, मो. आबिद और मो. फतह आलम शामिल है. परिजनों का कहना है कि गांव के ही शाहिद अनवर उर्फ जमशेद द्वारा पिछले काफी दिनों एक पुराने केस में गवाही देने को लेकर धमकी दी जा रही थी. वहीं रविवार की रात दबंगों ने मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें:-बिहार के विकास को गति देगा बजट, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: नीतीश
16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में एक पक्ष द्वारा गढ़पुरा थाना में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि मामला दोनों पक्ष के बीच मारपीट का है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.