बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पूर्व सरपंच समेत 10 लोग घायल - बेगूसराय में दो पक्षों में मारपीट

बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें पूर्व सरपंच समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है.

land dispute in begusarai
जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

By

Published : Feb 25, 2020, 6:09 AM IST

बेगूसराय:जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पूर्व सरपंच समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव की है. सभी घायलों को बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व सरपंच शकील अनवर खान का पड़ोसी शहाबुद्दीन के साथ काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विवादित जमीन पर धारा 107 की कार्रवाई भी प्रशासन की ओर से की गई है. इसी मामले सोमवार को सरपंच ने मिट्टी-बालू गिरा कर मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. जिसका विरोध पड़ोसी शहाबुद्दीन और उनके रिश्तेदारों ने किया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट होने लगी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:चूहा पॉलिटिक्स के जरिए कांग्रेस का नीतीश पर निशाना, पोस्टर में सरकार को बताया खौफनाक

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में दोनों ही पक्षों की ओर से तकरीबन 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पूर्व सरपंच की तरफ से जहां आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से चार लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details