बेगूसराय: बिहार में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. जहां पड़ोसी ने बेटे की शादी के रश्मों के दौरान ही एक पिता की हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव की है. जहां 62 वर्षीय शिवकुमार महतो की पुरानी रंजिश को लेकर हत्या कर दी गई.
पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का मामला
बताया जाता है कि शिवकुमार के पुत्र विजय की शादी के उपलक्ष्य में भोज का आयोजन किया गया था. इसी बीच पड़ोसी रामनंदन महतो और शिवकुमार के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते ईंट-पत्थर बरसने लगे. इसमें शिवकुमार एवं उनकी पुत्री प्रमिला देवी गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई. दोनों को इलाज के लिए परिजन बेगूसराय ले गए, जहां शिवकुमार की मौत हो गई. आरोपी के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व भी शिवकुमार के घर में आग लगा दी थी. दोनों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था .
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की घटना
मृतक की पहचान जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खंजापुर पंचायत के शिवकुमार महतो के रूप में की गई . मृतक के बड़े पुत्र सुरेश कुमार महतो ने थाना में नामजद मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है .