बेगूसराय:नशे की लत ने एकबार फिर एक परिवार को बर्बाद कर दिया. बेगूसराय में नशेड़ी पिता ने अपने ही बेटे की निर्मम हत्या धारदार हथियार से कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी सुधीर नशे का आदी था. उसने नशे के कारण महंगी जमीनें बेच दीं. जिसका विरोध करने पर सुधीर ने अपने बेटे सचिन की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
नशेड़ी पिता ने जमीन बेचने का विरोध करने पर बेटे को उतारा मौत के घाट - etv bharat
पिता ने शराब के लिए अपनी एक मात्र जमीन को भी बेच दिया. इस बात की जानकारी लगने के बाद घर वाले उसका विरोध करने लगे. जिसका परिणाम यह हुआ कि शराबी पिता ने अपने ही बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी.
शराब के लिए बेच दी जमीन
आरोपी सुधीर, पिढौली गांव का रहने वाला है. शराब की बुरी लत की वजह से उसने महंगी जमीनें बेच दीं. हाल ही में उसने एनएच-28 के पास बची एक मात्र जमीन भी बेच दी. जानकारी मिलने पर घरवालों ने इसका विरोध किया और आपस में कहासुनी भी हुई. जिससे गुस्साए सुधीर ने रात में अपने बेटे सचिन की गला रेतकर हत्या कर दी. लोगों का कहना है कि वारदात को अंजाम देते वक्त भी सुधीर नशे में धुत्त था.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पिता फिलहाल फरार है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.