बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में रफ्तार का कहर (Road Accident in Begusarai)देखने को मिला है. जहां वीरपुर थाना इलाके में एक अनियंत्रित अल्टो कार पानी से भरे गड्ढे में पलट गई जिसकी वजह से कार में सवार पिता-पुत्र (Father And Son Died In Begusarai) की मौत हो गई. शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई है. दूसरी ओर नवादा के वारसलीगंज थाना इलाके में भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य छात्र घायल
बता दें कि, मृतक की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी रामचंद्र सहनी के 35 वर्षीय पुत्र राजेश सहनी एवं उनके 5 वर्षीय पुत्र अंकुश के रूप में की गई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि, मृतक बसही अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होकर अपनी छोटी बहन को ससुराल नरहन पहुंचाकर अपनी अल्टो गाड़ी से वापस घर वीरपुर लौट रहा था. इसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ताजपुर दो बटिया के पास सामने से आती गाड़ी की वजह से कार अनियंत्रित होकर करीब बीस फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिससे पिता पुत्र मौत हो गई.