बेगूसराय:यूरिया की किल्लत से पूरे प्रदेश के किसान परेशान (Farmers Upset due to Shortage of Urea in Bihar) हैं. बेगूसारय में यूरियाकी किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को भारी परेशानी का सामान करना पर रहा है. इतना ही नहीं पटवन के कई दिनों के बाद भी फसल में खाद नहीं पड़ने से फसल पीले पड़ने लगे है. ग्रामीण इलाकों में अब भी यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इससे किसानों में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज में यूरिया के लिए मचा हाहाकार, 'अन्नदाता' लाइन में लग-लगकर हो चुके हैं परेशान
किसान करेंगे आंदोलन:नौला पंचायत के कई किसानों ने कहा कि अधिकारियों के इस मामले पर अविलंब संज्ञान लेना चाहिए. किसान रामवरण सिंह रविशंकर प्रसाद योगी, जितेंद्र कुमार सुरेश सिंह ,रामपुकार ,जगदीश ,संजय सिंह आदि किसानों ने बताया कि हम लोग खेत पटवन के बाद यूरिया खाद के लिए दूर-दूर दूसरे गांवों में भी भटकना पड़ रहा है, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो हम सभी किसान मजबूर होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.