बेगूसरायःकृषि कानून को विरोध में किसान दिल्ली में लगातार डटे हुए हैं. वहीं भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता किसानों को कृषि कानून का फायदा बताने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत बेगूसराय में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने शिरकत की. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिहार के मजदूर ही पंजाब में जाकर खेती करते हैं जबकि पंजाब के किसान केवल बीएमडब्ल्यू से घूमते हैं.
3 लक्ष्य को पूरा करेगा कृषि कानून
किसानों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कानून किसानों के तीन लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करेगा. प्रथम किसान को संरक्षण, दूसरा किसान की समृद्धि और तीसरा किसान सम्मान दिलाएगा. कृषि कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाया गया है. उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से किसानों के नाम भजने वाले केवल किसानों को ठगने का काम किये हैं. इसलिए इस कानून के आने के बाद अब उनकी दुकानदारी बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर बैठे लोग किसान हैं. उन्हें केवल विपक्षी लोगों के द्वारा बरगलाने का काम किया जा रहा है. बिहार एक ऐसा राज्य है जहां से सबसे ज्यादा आईएस बनते है. यहां के युवा मेडिकल और आईआईटी में भी सबसे ज्यादा है. वहीं. बिहार के मजदूर पूरे देश में काम करने के लिए जाने जाते हैं.