बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने सोये अवस्था में धारदार हथियार से एक किसान की गला रेत कर हत्याकर (Farmer murdered by slitting throat in Begusarai) दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी की है. मृतक व्यक्ति की पहचान पहाड़ी गाछी के रहने वाले 65 वर्षीय रामकिशुन साह के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय के लालू नगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
घर से कुछ दूर बने डेरा पर की गई हत्याः परिजनों ने बताया जाता है कि रामकिशुन साह घर से कुछ ही दूरी पर अपने डेरा पर सोया हुए थे. तभी ने अपराधियों ने सोये अवस्था में रामकिशुन साह की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक की बहु संगीता देवी ने बताया कि उनके ससुर राम किशुन साह देर रात खाना खाने के बाद अपने डेरे पर सोने के लिए गए थे. वहां वह बरसों से सोते थे. आज सुबह जब वह घर नहीं आये और उनके लड़के उन्हें देखने डेरे पर गए तो दरवाजा बाहर से लगा हुआ था. दरवाजा खोलकर जब अंदर गए तोदेखा कि उनके पिता जमीन पर पड़े हुए हैं और उनकी हत्या गला रेत कर कर दी गई है.