बेगूसराय(भगवानपुर):भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौर गांव में एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. बताया जाता है कि खेत की जुताई करने वाले रोटावेटर मशीन से उसका पैर कट गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृत किसान की पहचान चंदौर गांव निवासी 70 वर्षीय बुधन सहनी के पुत्र नथुनी सहनी के रूप में हुई है.
बेगूसराय: रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - किसान की मौत
भगवानपुर में खेती के दौरान रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से वृद्ध किसान का पैर कट गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम किया.
![बेगूसराय: रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों ने काटा बवाल भगवानपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9498860-thumbnail-3x2-begu.jpg)
जानकारी के मुताबिक नथुनी सहनी खेत जोत रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया. परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे ग्रामीण ननकु चौरसिया के ट्रैक्टर से रबी फसल की बुआई के लिए खेत की जुताई करने गांव स्थित डोभी चौर गये. जुताई के दौरान ट्रैक्टर रूका फिर झटके से आगे बढ़ा.
मशीन के कारण घायल हुआ किसान
झटके की वजह से किसान का दांये पैर रोटावेटर मशीन में फंस गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाकर घर लाये. मामले की गंभीरता को देखते हुए भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.